अपने क्षेत्र के स्वास्थ्य अधिकारी को पत्र लिखकर गंदगी को साफ करवाने की प्रार्थना कीजिए।
अथवा
अपने क्षेत्र की गलियों की गंदगी की ओर ध्यान आकर्षित करने और अविलंब उचित कदम उठाने का अनुरोध करते नगर निगम के स्वास्थ्य अधिकारी को एक पत्र लिखिए।
सेवा में
व्यास्थ्य अधिकारी महोदय
नगर निगम (पश्चिमी क्षेत्र),
अंधेरी, मुंबई
निवेदन है कि मैं आपका ध्यान इस क्षेत्र की दुर्दशा की ओर आकर्षित कराना चाहता हूँ।
यहाँ जगह-जगह पर कूड़े के ढेर जमा है। बरसात के दिनों में यहाँ का वातावरण इतना बदबूदार हो जाता है कि स्वच्छ वायु में साँस तक लेना दूभर हो आता है। चारों ओर पानी सह रहा है। मवखी और मच्छरों की भरमार है। घर-घर में मलेरिया के रोगी पड़े हुए हैं। मच्छरों ने चैन की नींद लेना हराम कर दिया है। इस दृषित वातावरण में मनुष्य के रहने तक की कल्पना नहीं की जा सकती। हमने इस क्षेत्र के स्वास्थ्य निरीक्षक से कई बार प्रार्थना की, पर उसके कान पर तक नहीं रेंगती।
आपसे विनम्र प्रार्थना है कि यहाँ सफाई की उचित व्यवस्था कराने की कृपा करें ताकि हम स्वच्छ वातावरण में रह सकें।
धन्यवाद सहित,
भवदीय
सचिव जलरतनदीप सोसाइटी
अंधेरी (पश्चिम) मुंबई
दिनांक _____________________