अपने प्रधानाचार्य को एक अनुरोध–पत्र लिखते हुए निवेदन कीजिए कि वे विद्यालय की हर कक्षा में कम–से–कम बीस प्रतिशत गरीब बच्चों को प्रवेश देने की व्यवस्था करें।
सेवा में,
प्रधानाचार्य,
राजकमल पब्लिक स्कूल,
पालम विहार,
नई दिल्ली।
विषय-गरीब बच्चों को प्रवेश।
महोदय,
निवेदन है कि हमारा स्कूल इस क्षेत्र का एक प्रतिष्ठित स्कल है पर इसमें गरीब बच्चे अधिक फीस होने के कारण प्रवेश नहीं ले पाते हैं। माननीय उच्च न्यायालय का भी स्पष्ट निर्देश है कि स्कूल में बीस प्रतिशत गरीब बच्चों को निःशुल्क दाखिला दिया जाए। दिल्ली सरकार भी यही चाहती है। मेरा भी आपसे विनम्र अनुरोध है कि प्रत्येक कक्षा में बीस प्रतिशत गरीब बच्चों को प्रवेश दिलाने की व्यवस्था कराएं। इस प्रकार हम समाज के सभी वर्गों की सेवा कर पाएंगे। इससे हमारे स्कूल की प्रतिष्ठा और भी बढ़ जाएगी।
आशा है आप मेरे सुझाव पर गंभीरतापूर्वक विचार कर आवश्यक निर्देश जारी करेंगे।
धन्यवाद सहित,
आपका प्रिय शिष्य
रामपाल सिंह,
कक्षा-दसवीं-ए
दिनांक________________