अपने क्षेत्र में साफ पेयजल न मिलने की शिकायत करते हुए अपने जिले के स्वास्थ्य अधिकारी को एक पत्र लिखिए।
सेवा में
स्वास्थ्य अधिकारी
रोहतक जिला,
हरियाणा
मान्यवर,
आपका ध्यान क ख ग नगर में पेयजल को अपर्याप्त जल आपूर्ति की ओर आकर्षित कराना चाहता हूँ
क्षेत्र में प्रात:काल केवल आधे घंटे ही नलों में पानी आता है। ऊपर की मंजिलों में तो पानी बढ़ता ही नहीं क्योंकि पानी का दबाव बत कम होता है। सायंकाल भी पेयजल की आपूर्ति बहुत ही अनियमित है। इस स्थिति से यहाँ के नागरिक अत्यंत परेशान हैं। स्थानीय अधिकारियों का ध्यान इस समस्या की ओर कई बार दिलाया गया, पर स्थिति में कोई सुधार नहीं हुआ। गर्मियों में पानी का संकट झेलना कितना कठिन है, इसका आप सहज ही अनुमान लगा सकते हैं।
आपसे बिना प्रार्थना है कि इस क्षेत्र में पेयजल की समुचित व्यवस्था कराने हेतु उचित कदम उठाने की कृपा करें।
हम आपके सदा आभारी रहेंगे।
धन्यवाद सहित,
भवदीय
अनिल माथुर
सचिव
क ख ग नगर निवासी संघ
दिनांक___________________