अपनी कॉलोनी में सार्वजनिक नल लगवाने के लिए निगमायुक्त को पत्र लिखो।
सेवा में
निगमायुक्त,
दिल्ली नगर निगम, दिल्ली।
विषय : सार्वजनिक नल लगवाने के संबंध में।
महोदय,
निवेदन है कि जे.जे. कॉलोनी में बहुत कम घरों में नल लगे हुए हैं। यही कारण है कि लोगों को पानी भरने के लिए सार्वजनिक नल की शरण लेनी पड़ती है। हमारी बस्ती में सार्वजनिक नल बहुत कम हैं। सार्वजनिक नल पर पानी लेने के लिए लंबी लाइनें दिखाई देती हैं। प्रायः पानी के कारण सार्वजनिक नलों पर परस्पर गाली-गलौच, हाथा-पाई. मार-पीट और सिर-फुटौवल देखने को मिलता है। हमारा आपसे अनुरोध है कि बस्ती में और अधिक सार्वजनिक नल लगवाने की व्यवस्था की जाए, जिससे बस्ती वालों को पानी के अभाव के कारण कष्ट न सहना पड़े।
आशा है, आप इस और तुरंत ध्यान देंगे।
धन्यवाद सहित,
निवेदक
क ख ग मंत्री,
मोहल्ला सुधार कमेटी
जे.जे. कॉलोनी, मादीपुर, नई दिल्ली।
दिनांक__________________