निकट के प्रार्थना–पूजाघरों में लाउडस्पीकर के मनमाने प्रयोग से होने वाली परेशानियों का उल्लेख करते हुए थानाध्यक्ष को पत्र लिखिए।
अथवा
आपके घर के पास पूजा–स्थल में रात–दिन लाउडस्पीकर का शोर होता रहता है और आप पढ़ नहीं पाते। इसकी शिकायत करते हुए अपने क्षेत्र के थाना–अध्यक्ष को पत्र लिखिए।
सेवा में,
थानाध्यक्ष,
तिलक नगर थाना,
नई दिल्ली।
विषय : लाउडस्पीकर का प्रयोग।
महोदय,
तिलक नगर क्षेत्र में अनेक मंदिर एवं गुरुद्वारे हैं। इन सभी में सुबह चार बजे से लाउडस्पीकरों का प्रयोग शुरू हो जाता है। यहाँ के पुजारी तथा पाठ करने वाले जोर-जोर से लाउडस्पीकर बजाकर हम सभी की नींद भंग करते हैं। हम लोग काम-धंधा करके देर से सोते हैं। अत: हमें भरपूर नींद की आवश्यकता होती है।
इस शोर से पढ़ाई करने वाले छात्रों को भी बड़ी असुविधा होती है। वे एकाग्रचित्त होकर पढ़ नहीं पाते।
आपसे विनम्न प्रार्थना है कि प्रातः 7 बजे से पूर्व लाउडस्पीकर के प्रयोग पर पाबंदी लगाई जाए और उनको वोल्यूम कम रखने की हिदायत दी जाए। आपकी अति कृपा होगी।
भवदीय
रामकिशन शर्मा,
निवासी तिलक नगर, नई दिल्ली
दिनांक