आपकी परीक्षा नजदीक है और लाउडस्पीकरों का शोर दिन–ब–दिन बढ़ता जा रहा है। थाना–अध्यक्ष को पत्र लिखिए जिसमें इस शोर को नियंत्रित करने का अनुरोध हो।
सेवा में
थानाध्यक्ष,
जनकपुरी थाना,
नई दिल्ली।
विषय– लाउडस्पीकरों का बढ़ता शोर
महोदय,
निवेदन है कि इन दिनों जनकपुरी क्षेत्र में लाउडस्पीकरों का शोर निरंतर बढ़ता जा रहा है। छोटी-छोटी बातों के लिए लोग लाउडस्पीकरों का मनमाना प्रयोग करते हैं। सामाजिक एवं धार्मिक संस्थाएँ तो देर रात तक लाउडस्पीकरों का प्रयोग कर खब शोर मचाती हैं। इससे लोगों के सामान्य जन-जीवन पर बहुत बुरा प्रभाव पड़ रहा है। चारों ओर ध्वनि प्रदूषण फैल रहा है। रोगियों एवं विद्यार्थियों को भारी असुविधा हो रही है।
आपसे विनम्र प्रार्थना है कि इस बढ़ते शोर को नियंत्रित करने के सार्थक उपाय करें। लाउडस्पीकर प्रयोग की पूर्व अनुमति लेने के नियम को सख्त बनाया जाए। आशा है आप हमें इस समस्या से छुटकारा दिलाएँगे।
सधन्यवाद,
भवदीय
रमेशचंद्र बक्खी
संयोजक,
जनहित मोर्चा, नई दिल्ली
दिनांक…