मित्र के जन्मदिन उत्सव में न पहुँच पाने का कारण बताते हुए उसे पत्र लिखिए।
ए-850/स्वास्थ्य विहार,
नई दिल्ली।
दिनांक……..
प्रिय मित्र अनिल,
सप्रेम नमस्ते।
आशा है तुम्हारा जन्मदिन का समारोह अत्यंत आकर्षक रहा होगा। तुम्हें मित्रों से अनेक उपहार भी मिले होंगे। मैंने तुम्हारे जन्मदिन के उत्सव में पहुँचने का बहुत प्रयास किया पर पहुँच नहीं पाया। इसके लिए मैं क्षमाप्रार्थी हूँ। मैं टिकट लेकर स्टेशन पर पहुँच गया था लेकिन जाट आंदोलन के कारण रेलगाड़ी रवाना ही नहीं हो सकी। पहले दो घंटे देरी की सूचना दी गई, फिर इसे रद्द कर दिया गया। मैं मन मसोस कर घर लौट आया। इस पत्र के साथ मैं तुम्हारे जन्मदिन पर दिया जाने वाला उपहार भिजवा रहा हूँ।
आशा है तुम न आने का वास्तविक कारण जानकर क्षमा कर दोगे। तुम्हें जन्मदिन की बहुत-बहुत बधाई। समय मिलने पर मैं तुमसे मिलने आऊँगा।
तुम्हारा प्रिय मित्र
रवि