मोबाइल फ़ोन के लाभ तथा हानियाँ
विज्ञान ने मानव को अनेक उपहारों से उपकृत किया है। संचार माध्यमों में भी विज्ञान ने अभूतपूर्व प्रगति की है। कुछ समय पूर्व तक किसी ने कल्पना भी नहीं की थी कि हम दूर बैठे किसी व्यक्ति से बात करने या संदेश भेजने के लिए छोटे-से यंत्र को हाथ में लेकर घूमेंगे, परंतु आज यह सच हो गया है और इस यंत्र का नाम है-मोबाइल फ़ोन। मोबाइल फ़ोन को हम कहीं भी ले जा सकते हैं और क्षण भर में ही देश-विदेश में बात कर सकते हैं, संदेश भेज सकते हैं। इस उपकरण की सहायता से हम खेल खेल सकते हैं, गणनाएँ कर सकते हैं। मित्रों-संबंधियों के नाम तथा नंबर संचित किए जा सकते हैं। आजकल तो मोबाइल पर गाने सुने व देखे भी जा सकते हैं तथा इंटरनेट, ब्ल्यूटुथ द्वारा दूसरों को भेज भी सकते हैं। किसी विपत्ति में मोबाइल फ़ोन रक्षक बनकर हमारी सहायता करता है। सविधाजनक होने के साथ-साथ मोबाइल फ़ोन से अनेक हानियाँ भी हैं। मोबाइल फ़ोन अनेक बार बजकर किसी काम में विज भी डाल देता है। वाहन चलाते समय बात करने से अनेक बार दुर्घटनाएँ घटित हो जाती हैं। अवांछित संदेश, धमकियाँ देना. बदनाम करना आदि अनेक मोबाइल फ़ोन की हानियाँ हैं। हमें चाहिए कि विज्ञान की इस अनुपम देन का सदुपयोग करें और इसके गलत प्रयोग से बचें।