दिल्ली परिवहन निगम के मुख्य प्रबंधक को पत्र लिखकर एक बस कर्मचारी के प्रशंसनीय और साहसिक व्यवहार की सूचना देते हुए उसे सम्मानित करने का आग्रह कीजिए।
अथवा
बस–कंडक्टर के सहानुभूतिपूर्ण और विनम्र व्यवहार की प्रशंसा करते हुए परिवहन निगम के प्रबंधक को पत्र लिखिए।
सेवा में,
महाप्रबंधक
दिल्लीपरिवहन निगम,
इंद्रस्य स्टेट, नई दिल्ली।
महोदय,
मुझे इस बात की सूचना देते हुए अपार हर्ष हो रहा है कि दिल्ली परिवहन निगम की बस संख्या डी.एल.पी.-3845 (शादीपुर डिपो) के कंडक्टर श्री जवाहर प्रसाद ने कल अत्यंत प्रशंसनीय तथा साहसिक कार्य किया।
एक व्यक्ति लड़की की शादी के लिए गहने खरीदकर आ रहा था। वह बस में सवार हुआ। थोड़ी ही देर में चिल्लाने लगा कि उसका बैग छीनकर गठकतरा बस से उतर गया है। श्री जवाहर प्रसाद ने तुरंत बस रुकवा दी। वह बस से उतरकर गठकतरे के पीछे दौड़ा। गठकतरे ने चाकू निकाल लिया पर जवाहर प्रसाद ने बड़े साहस और चतुराई से चाकू छीन लिया। फिर गठकतरे से बैग भी छीन लिया। जवाहर प्रसाद ने चोयें की परवाह न की। वह गठकतरे को घसीटकर बस में ले आया और फिर बस वैस्ट पटेल नगर थाने में ले गया। जिस व्यक्ति के गहने थे, वह श्री प्रसाद को 1000 रुपए पुरस्कार दे रहा था, परंतु जवाहर प्रसाद ने यह कहते हुए लेने से इंकार कर दिया “मैंने अपना कर्तव्यपालन किया है।”
में जोरदार आग्रह करता है कि जवाहर प्रसाद को विभाग की तरफ से पुरस्कृत और सम्मानित किया जाए।
साहिल राय
ई-393, रमेश नगर
नई दिल्ली -110027
दिनांक______________________