किसी मैच का आँखों देखा हाल
Kisi Match Ka Ankho Dekha Haal
पिछले सप्ताह अंतर्विद्यालयी फुटबॉल प्रतियोगिता हुई। प्रतियोगिता में हमारी टीम फ़ाइनल तक पहुँच गई। फ़ाइनल मैच में हमारी टीम के खिलाड़ियों का जोश देखते ही बनता था। मैच के आधे समय तक हम दो गोलों से पिछड़ रहे थे। अगले अर्ध सत्र में हमारी टीम ने एक गोल किया, तो कुछ आशा बँधी, परंतु विपक्षी टीम ने भी एक गोल और कर दिया, तो फिर हम वहीं आ गए। मैच खत्म होने में केवल दस मिनट शेष थे। खिलाड़ियों के साथ-साथ दर्शकों ने भी मैच जीतने की आशा छोड़ दी थी। दर्शकों के चेहरे से निराशा व गुस्सा साफ़ झलक रहे थे। हमारी टीम ने भी हिम्मत जुटाकर तेज़ प्रयास करने शुरू किए और मैच के आखिरी पाँच मिनट में लगातार तीन गोल करके हमारी टीम विजयी हुई। विपक्षी टीम के साथ-साथ दर्शक और हम खुद हैरान थे। हमारे लिए यह चमत्कार से कम न था। सभी ने खिलाड़ियों का जोरदार स्वागत किया और बधाई दी। मैच में विजयी होने पर सभी के चेहरों पर प्रफुल्लता स्पष्ट झलक रही थी।