आपका कुछ सामान यात्रा के दौरान बस में छूट गया, उसके बारे में संबद्ध डिपो–मैनेजर को पत्र लिखिए।
सेवा में
मैनेजर,
सरोजिनी नगर बस डिपो,
नई दिल्ली।
विषय– बस में सामान छूटने की सूचना
महोदय,
निवेदन है कि कल दिनांक……………को मैं बस रुट नंबर 602 में रामाकृष्णापुरम से चाणक्यपुरी की यात्रा कर रहा था। बस में काफी भीड़ थी। लगभग 1.30 बजे का समय था। मैं कुछ अस्वस्थ-सा अनुभव कर रहा था। अत: उतरते समय मेरा ब्रीफकेस बस में हो रह गया। बस से उतरने के बाद जब में कुछ स्वस्थ हुआ तब तक बस जा चुकी थी।
इस ब्रीफकेस में मेरे जरूरी कागजात हैं तथा एक हजार रूपए भी हैं। संभवतः किसी यात्री अथवा संवाहक ने यह ब्रीफकेस डिपो में जमा कराया हो। यदि ऐसा है तो मुझे निम्नलिखित पते पर सूचित करने की कृपा करें-
सधन्यवाद,
विनय कुमार साहनी
म.नं. 862, आर. के. पुरम (सेक्टर-9), नई दिल्ली ।
दूरभाष-25532508
भवदीय,
विनय साहनी
दिनांक……..