‘जनगणना–विभाग‘ को घर–घर जाकर सुचनायें एकत्रित करने वाले रोये यवाओं की आवश्यकता है,जो हिंदी और अंग्रेजी में भली–भांति बात कर सकते हो और सूचनाओं को सही–सही दर्ज कर सकते हो। इसके साथ ही आवेदकों में विनम्रतापूर्वक बात करने की योग्यता भी होनी चाहिए।
इस काम में अपनी रुचि प्रदर्शित करते हुए जनगणना–विभाग के सचिव को आवेदन पत्र लिखिए।
सेवा में,
सचिव, जनगणना विभाग,
शास्त्री भवन, नई दिल्ली।
महोदय,
आपके कार्यालय द्वारा दिनांक…………..” के ‘नवभारत टाइम्स’ में प्रकाशित विज्ञापन के प्रत्युतरमैं’ पर-घर जाकर सूचनाएं एकत्रित करने वाले युवाओं के लिए आवेदन करना चाहता हूँ। मैं आपको विश्वास दिलाता हूँ कि मैं यह कार्य अत्यंत रूचि एवं आनंदपूर्वक संपन्न कर करूंगा। मुझे हिंदी एवं अंग्रेजी दोनों भाषाओं का पर्याप्त ज्ञान है तथा मैं विनम्रतापूर्वक बात करना भी भलीभांति जनता हूँ। मुझे यह बात भली प्रकार ज्ञात है कि लोगों से किस प्रकार व्यवहार करना चाहिए। मैंने इसी वर्ष केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड से बारहवीं कक्षा 68% अंक लेकर उत्तीर्ण की है। मेरी आयु 18 वर्ष है। मैं यह कार्य करने में इच्छुक हूँ।
आशा है आप मुझे अवसर प्रदान कर कृतार्थ करेंगे।
धन्यवाद सहित,
भवदीय
रामपाल सचदेव
5/22, संत नगर, नई दिल्ली।
दिनांक……………………..