आपका मित्र किसी दुर्घटना में घायल हो गया और उसे अस्पताल में दाखिल होना पड़ा। कुशल–क्षेम पूछते हुए उसे एक सांत्वना पत्र लिखिए।
5/16, साकेत,
नई दिल्ली।
दिनांक……………………..
प्रिय मित्र मनोज,
सप्रेम नमस्ते!
मुझे यह जानकर अत्यंत दुख हुआ कि कल तुम एक स्कूटर दुर्घटना में घायल हो गए थे। इसमें तुम्हें काफी चोटें लगीं और तुम्हें अस्पताल में दाखिल होना पड़ा। आशा है अब तुम्हारी स्थिति में निरंतर सुधार आ रहा होगा।
मित्र मुसीबत अनचाहे मेहमान की तरह है जो बिना बुलाए. गलत समय पर आ जाती है। मुसीबत की घड़ी में धैर्य बनाए रखने से कष्ट की मारक क्षमता कम हो जाती है। मुझे पूर्ण आशा है कि तुम इस कष्ट को सहज ही झेल जाओगे। संभवतः एक सप्ताह बाद तुम्हें अस्पताल से छुट्टी मिल जाएगी। मैं समय मिलते ही तुम्हें देखने आऊंगा।
तुम्हारे शीघ्र स्वस्थ होने की कामना सहित।
तुम्हारा प्रिय
मित्र राजेश