आपका एक मित्र विदेश में रहता है। उसे ग्रीष्मावकाश के दौरान भारत के किसी पर्वतीय क्षेत्र में भ्रमण हेतु आमंत्रित करते हुए पत्र लिखिए।
A-50 ग्रेटर कैलाश,
नई दिल्ली ।
दिनांक___________
प्रिय मित्र डेनियल,
सप्रेम नमस्ते !
तुम्हारा पत्र एक माह पूर्व आया था और उसमें तुमने भारत के किसी पर्वतीय क्षेत्र के भ्रमण की इच्छा प्रकट की थी।
हमारा स्कूल मई-जून के ग्रीष्मावकाश के लिए बंद हो रहा है। इन दिनों दिल्ली में बहुत गर्मी पड़ती है अत: इस बार मैंने दो सप्ताह के लिए शिमला जाने का कार्यक्रम बनाया है। तुम भी मई के तीसरे सप्ताह तक भारत आ जाओ तो हम मिलकर शिमला के भ्रमण पर साथ-साथ चलेंगे। मैंने वहाँ ठहरने और भ्रमण की पूरी योजना तैयार कर ली है। यह स्थान बहुत ही लुभावना है। यह हिमाचल प्रदेश की राजधानी होने के कारण अनेक प्रकार की सुविधाओं से संपन्न है। यहाँ से कुफरी जाने का अपना आनंद है। कालका-शिमला रूट पर छोटी रेलगाड़ी में यात्रा करने का अनुभव लंबे समय तक याद रहता है।
आशा है तुम अपनी स्वीकृति शीघ्र भिजवाओगे और भारत आने का कार्यक्रम निश्चित करोगे।
तुम्हारा प्रिय मित्र
भारत