पिताजी को पत्र लिखकर प्रार्थना कीजिए कि वे अपने रोग के लिए अच्छे डॉक्टर से परामर्श कर दवा तथा पथ्य लेते रहें। कारण बताइए कि आप उनकी सेवा करने क्यों नहीं पहुंच पा रहे हैं।
कावेरी छात्रावास
माउंट कार्मल स्कूल, मसूरी (उत्तराखंड)
दिनांक…..
पूजनीय पिताजी,
सादर चरण-स्पर्श।
माताजी का कृपा-पत्र मिला। पत्र पढ़कर ज्ञात हुआ कि अभी आप पेट-दर्द से मुक्त नहीं हो पाए हैं। अभी तक आप किसी वैद्य से उपचार करा रहे हैं, किंतु एक सप्ताह उपरांत भी कोई लाभ नहीं हुआ है।
पिताजी मेरी प्रार्थना है कि अब आप किसी पेट रोग विशेषज्ञ डॉक्टर (डरमोटोलोजिस्ट) से परामर्श कर अपने रोग के कारण का सही। निदान कराएँ तथा उसकी बताई दवाइयों का नियमित सेवन करें। उदर-विकार को हल्के में नहीं लिया जाना चाहिए।
मैं स्वयं आपके पास पहुँचने को उत्सुक हूँ, पर प्रथम सत्रीय परीक्षा के कारण अभी मेरा आना संभव नहीं हो पा रहा है। परीक्षा समाप्त होते ही मैं आपकी सेवा में उपस्थित हो जाऊँगा। अभी डॉक्टर की दवा तथा पथ्य पर ध्यान दें। मैं आपके स्वास्थ्य को लेकर चितित हूँ। आशा है आप शीघ्र स्वस्थ हो जाएंगे। माताजी को सादर प्रणाम।
आपका प्रिय पुत्र
रविकांत