आपके क्षेत्र में डाक नियमित रूप से नहीं बँट रही है। डाकिए की लापरवाही की शिकायत करते हुए क्षेत्र के पोस्ट मास्टर को पत्र लिखिए।
सेवा में,
डाकपाल महोदय,
मुख्य डाकघर,
पटेल नगर, दिल्ली।
मान्यवर
निवेदन है कि हमारे क्षेत्र का डाकिया अपना कार्य अत्यंत लापरवाही से करता है। वह प्रतिदिन डाक बॉटने के स्थान पर दो-तीन दिन म एक बार डाक बाँटता है। इससे कई बार बिल आदि के जमा करने की तारीख निकल चुकी होती है। पिछले मास मुझे एक साक्षात्कार का पत्र दो दिन विलंब से मिला। वह डाक को इधर-उधर फेंक जाता है जबकि अधिकांश निवासियों ने पत्र-पेटिका लगा रखी है। इन उसे कई बार समझाने की कोशिश की है, पर उसके कान पर जूं तक नहीं रेंगती। अत: विवश होकर हमें पत्र लिखना पड़ रहा है। आपसे विनम्न प्रार्थना है कि आप डाकिए को सही ढंग से कार्य करने को प्रेरित करें।
धन्यवाद सहित।
भवदीय रमेश दत्ता (सचिव)
मोहल्ला कल्याण समिति, दिल्ली।
दिनांक ______