अपने विद्यालय के शारीरिक रूप से चुनौतीपूर्ण विद्यार्थियों की आवश्यकताओं को ध्यान में रखते हुए विद्यालय परिसर और कक्षा–कक्ष में विशेष सुविधाओं की उपलब्धता के लिए विद्यालय प्रबंध समिति के अध्यक्ष को पत्र लिखिए।
सेवा में,
अध्यक्ष महोदय,
विद्यालय प्रबंध समिति, नई दिल्ली।
मान्यवर,
मैं आपका ध्यान अपने विद्यालय के शारीरिक रूप से अपंग विद्यार्थियों को आवश्यकताओं की ओर आकर्षित कराना चाहता हूँ जिससे ये विद्यार्थी अपने जीवन की चुनौतियों का सामना कर सकें।
इन विद्यार्थियों में कई विद्यार्थी विकलांग हैं। उन्हें कक्षा-कक्ष की सीढ़ियाँ चढ़ने में कठिनाई का सामना करना पड़ता है। उनके लिए रम्प बनाना अति आवश्यक है। इसकी सहायता से वे अपनी साइकिल ऊपर ले जा सकेंगे। इन विद्यार्थियों के कक्षा-कक्ष भूतल पर ही बनाए जाने चाहिए। सीढ़ियाँ चढ़ना इनके लिए संभव नहीं है।
हमारे स्कूल में दो दृष्टिहीन विद्यार्थी भी हैं। इनके लिए ‘ब्रेललिपि’ में पुस्तकों की व्यवस्था की जानी चाहिए। इन्हें एक सहायक को भा आवश्यकता होती है। यदि स्कूल की ओर से किसी पढ़े-लिखे व्यक्ति की व्यवस्था इनके लिए कर दी जाए तो इन्हें पढ़ने में सुविधा हागी। इन विद्यार्थियों के लिए आर्थिक सहायता की भी आवश्यकता है।
मेरा आपके माध्यम से विद्यालय प्रबंध समिति से अनरोध है कि विकलांग छात्रों को विशेष सुविधाएँ प्रदान करने हेतु कुछ धनराशि नाश्चत की जाए। इस राशि को इन विद्यार्थियों की सुविधाओं पर ही व्यय किया जाए।
सधन्यवाद,
भवदीय
नीरज गुप्ता (दसवीं-ए)
दिनांक………