विद्यालय में होने वाले वार्षिक उत्सव के लिए आपको कार्यक्रम संचालन के लिए चुना गया। मंच संचालन के अनुभवों को व्यक्त करते हुए अपनी बड़ी बहन को पत्र लिखिए।
ए-32, विशाल एन्क्लेव,
राजौरी गार्डन, नई दिल्ली ।
दिनांक………………………
आदरणीय दीदी,
सादर प्रणाम।
आपका कृपा-पत्र मिला। उत्तर देने में विलंब के लिए थामा प्रार्थी हूँ। मैं पिछले एक सप्ताह से स्कूल के वार्षिक उत्सव के कार्यक्रम में व्यस्त था। इस कार्यक्रम के संचालन की जिम्मेदारी मुझे ही सौंपी गई थी। मैं इसकी सफल प्रस्तुति के लिए प्रयासरत था। मुझे यह बताते हुए अपार हर्ष हो रहा है कि कार्यक्रम संचालन के दौरान मझे अनेक सुखद अनुभव हुए। इससे मेरा आत्मविश्वास बढ़ा है तथा मुझे स्वयं की अभिव्यक्ति क्षमता को निखारने का मौका मिला। सभी अध्यापकों ने मेरे कार्य की प्रशंसा कर मुझे एक नई पहचान दी है। मुझे विविध कार्यक्रमों की भूमिका तैयार करने और उसे मंच पर प्रस्तुत करने में बहुत आनंद आया।
आशा है आप सकुशल होगी।
आपका कृपाकांक्षी
रमेश बहल