आपके पुस्तकालय में पर्याप्त हिन्दी पत्र–पत्रिकाएँ नहीं मंगाई जातीं और घर पर पढ़ने के लिए पुस्तकें नहीं दी जातीं। इसकी शिकायत करते हुए प्रधानाचार्य को एक पत्र लिखिए।
अथवा
विद्यालय के प्रधानाचार्य को आवेदन पत्र लिखिए कि पुस्तकालय में हिंदी की पत्रिकाओं का समुचित प्रबंध किया जाए।
सेवा में,
प्रधानाचार्य,
ममता माडर्न पब्लिक स्कूल,
विकासपुरी,
नई दिल्ली
महोदय,
सविनय निवेदन है कि हमारे विद्यालय के पुस्तकालय में हिंदी पत्रिकाओं का अभाव खटकता है। अंग्रेजी की आठ पत्रिकाएँ आती हैं जबकि हिंदी की केवल एक पत्रिका आती है। पुस्तकालयाध्यक्ष ने इसके लिए कोई संतोषजनक उत्तर नहीं दिया है।
आपसे विनम्र प्रार्थना है कि पुस्तकालय में निम्नलिखित हिंदी पत्रिकाओं के मँगाने की समुचित व्यवस्था की जाए-
- बालभारती
- इंडिया टुडे (हिंदी)
- सारिका
- नवनीत
- चंपक।
आशा है, आप हमारी प्रार्थना पर अवश्य ध्यान देंगे।
धन्यवाद सहित,
आपका आज्ञाकारी शिष्य
पुनीत महाजन
कक्षा नायक-दसवीं
दिनांक_______________