Home » Hindi Letter Writing » Lottery lagne par mitra ko badhai patra “लॉटरी लगने पर मित्र को बधाई पत्र” Sample Hindi Letter Writing Example.
Lottery lagne par mitra ko badhai patra “लॉटरी लगने पर मित्र को बधाई पत्र” Sample Hindi Letter Writing Example.
लॉटरी लगने पर मित्र को बधाई पत्र ।
मुंबई ।
दिनांक 22 दिसंबर, .
प्रिय बंधु,
सप्रेम वंदना ।
आज के दैनिक समाचार-पत्र में राज्य की लॉटरी का परिणाम प्रकाशित हुआ है । प्रथम पुरस्कार तुम्हें मिला है, यह जानकर मेरी प्रसन्नता का कोई ठिकाना न रहा । तुम बहुत ही भाग्यशाली हो, जो इस छोटी-सी अवस्था में लखपति बन गए हो । तीन लाख की विशाल राशि अनायास ही तुम्हारे क़दमों में लोटने लग गई है । तुम्हारा तो इन लॉटरियों में विश्वास ही नहीं था। मेरे विवश करने पर ही दो टिकट खरीदे थे । खैर, छोड़ो इस बात को । अपना-अपना भाग्य है। अब इस विशाल राशि के लिए क्या-क्या योजनाएं बना रहे हो? यदि तुम चाहो तो इस पूँजी से अपने समूचे जीवन का भविष्य बना सकते हो । पर एक बात यह भी है कि जोड़ना और व्यय करना तो जीवन भर चलता ही रहता है । इस समय अच्छा अवसर है कि तुम इस समय दुनिया की सैर कर आओ; अन्यथा फिर निकलना असंभव-सा हो जाएगा ।
ऑवराय इंटर काटीनेंटल में पार्टी तो हम सभी मित्रों को मिलेगी ही।
बंधु । अब तो भाग्य का सितारा खुलने पर इन लॉटरियों पर तुम्हारा विश्वास बैठा ही होगा । आशा है, सभी प्रांतों की लॉटरियाँ खरीदने का विचार भी मन में उभर आया होगा । काश, हम भी इतने भाग्यशाली होते । अब मेरी ओर से हार्दिक बधाई स्वीकार करो । भगवान से मेरी यही प्रार्थना है कि वह तुम्हें शीघ्र ही करोड़पति बना दे ।
शेष कुशल है । भाभी जी को मेरी नमस्ते कहना । दावत की तिथि निश्चित करके मुझे सूचित करना ताकि समय पर उपस्थित हो सकें।