समदर्शिता
Samdarshita
काश्मीर में लल्लेश्वरी नामक एक संत हो गई हैं। उनका विवाह बारह वर्ष की अवस्था में हुआ था, किन्तु ससुराल में उनके प्रति दुर्व्यवहार होने से उन्होंने घर का त्याग कर दिया और सेदवायु नामक एक संत से दीक्षा ले ली। भगवद्-भजन में वे इतनी लीन रहने लगीं कि लोक-लज्जा का भी उन्हें ख्याल न रहता। मीरा के समान मतवाली हो वे भजन करती हुई जब सड़क से गुजरतीं, तो लोग उनका उपहास उड़ाते ।
एक बार वे भजन करती हुई मंदिर जा रही थीं कि बच्चे उनके पीछे पड़ गए और उन्हें चिढ़ाने लगे। इस पर एक वस्त्र-व्यापारी ने उन्हें डाँटा और भगा दिया। तब लल्लेश्वरी ने व्यापारी से एक कपड़ा माँगा और उसके दो बराबर-बराबर टुकड़े करने को कहा। व्यापारी द्वारा वैसा करने पर उन टुकड़ों को अपने दोनों कंधों पर डालकर वे आगे बढ़ीं। रास्ते में जब कोई उनका अभिवादन करता या हँसी उड़ाता, तो वे उन टुकड़ों में एक-एक गठान बाँधतीं ।
मंदिर से लौटने पर उन्होंने वे टुकड़े व्यापारी को वापस करते हुए उनका वजन करने को कहा। वजन करने पर उनका वजन बराबर-बराबर मिला। तब लल्लेश्वरी बोलीं, “प्रशंसा या निंदा का हमें बिलकुल ख्याल नहीं करना चाहिए, क्योंकि ये दोनों एक-दूसरे को संतुलित करते रहते हैं। इसलिए हमें सबको समान दृष्टि से देखना चाहिए और समान भाव से ग्रहण करना चाहिए।”