बस के कंडक्टर ने आपके साथ अभद्र व्यवहार किया है। परिवहन विभाग के प्रबंधक को पत्र द्वारा शिकायत कीजिए।
सेवा में
प्रबंधक,
दिल्ली परिवहन निगम,
हरिनगर डिपो, नई दिल्ली।
विषय– बस कंडक्टर का अभद्र व्यवहार
महोदय,
दिन है कि कल दिनांक…………को दोपहर 2.30 बजे मैं बस रूट संख्या 711 में जनकपुरी से साउथ एक्सटेंशन की यात्रा कर रहा बस संख्या DLP-1-6280 थी। में सी-2 बस स्टैंड पर खड़ा था। अभी परे यात्री बस में चढ़े भी नहीं थे कि कंडक्टर ने बस चलया जैसे-तैसे बस में घुस पाया। मैंने इसकी शिकायत कंडक्टर से की तो वह हरियाणवी भाषा में अभद्रता पर उतर आया। उसने और बजर्ग होने की ओर भी ध्यान नहीं दिया तथा स्कूटर या टैक्सी से आने की सलाह देने लगा। अन्य यात्रियों के विरोध की भी उसने कोई परवाह नहीं की। शिकायत-पुस्तिका मांगने पर तो वह आग-बबूला हो गया। ऐसे अशिष्ट कर्मचारी दिल्ली परिवहन निगम को छवि को धूमिल करते हैं। बस कंडक्टर का बैज नं. डी-628 था।
मुझे पूर्ण आशा है कि आप मेरी शिकायत पर ध्यान देकर संबंधित कंडक्टर के विरुद्ध उचित कार्यवाही करेंगे।
सधन्यवाद,
भवदीय
उमेश सहगल,
सी-2,820, जनकपुरी, नई दिल्ली -110058
दिनांक…………..