किसी दैनिक समाचार–पत्र के सम्पादक के नाम पत्र लिखिए जिसमें दिल्ली में बढ़ते ध्वनि प्रदूषणों की ओर सरकार का ध्यान आकर्षित किया गया हो।
सेवा में
सम्पादक ,
नवभारत टाइम्स, नई दिल्ली।
महोदय,
मैं आपके दैनिक समाचार-पत्र के माध्यम से सरकार का ध्यान दिल्ली के बढ़ते ध्वनि प्रदूषण की ओर आकर्षित कराना चाहता हूँ।
आशा है कि आप जनहित में मेरा पत्र अवश्य प्रकाशित करेंगे। आजकल दिल्ली में वाहनों की संख्या निरंतर बढ़ती चली जा रही है। इन सभी वाहनों में आगे जाने की होड़ मची रहती है। अतः थोडी ही देर होने पर ये प्रेशर हॉर्न बजाने लगते हैं। इससे चौराहों पर ध्वनि प्रदूषण होने लगता है। जिन चौराहों पर हॉर्न बजाने की मनाही है, वहाँ भी खूब हॉर्न बजाए जाते हैं। इस ध्वनि के कारण कान एवं हृदय रोगों की वृद्धि हो रही है। पाँच-दस किलोमीटर जाना भी अत्यंत तनावपूर्ण हो गया है।
मैं सरकार से प्रार्थना करता हूँ कि यातायात को इस ध्वनि प्रदूषण पर नियंत्रण करने के लिए सख्ती बरतने के लिए कहे तथा नियम उल्लंघन करने वालों को दंडित करें।
धन्यवाद सहित,
भवदीय
संजय (सचिव)
राजौरी गार्डन निवासी संघ, नई दिल्ली ।
दिनांक…………………………………..