यात्रा में रेल–कर्मचारी के अभद्र व्यवहार की शिकायत करते हुए रेल–अधिकारी को एक पत्र लिखिए।
सेवा में
मुख्य प्रबंधक,
उत्तर रेलवे, नई दिल्ली।
विषय : रेल–कर्मचारी के अभद्र व्यवहार की शिकायत।
मैं आपका ध्यान राजधानी एक्सप्रेस में टिकट चैकर (क्र. सं. 5608) के अभद्र व्यवहार की ओर दिलाना चाहता हूँ।
कल दिनांक 15.11.20….. को रात्रि 8 बजे नई दिल्ली स्टेशन से कोलकाता जाने के लिए मैं इस गाड़ी में बैठा। मेरी सीट आरक्षित थी। थोड़ी देर में चैकर एक अन्य यात्री को लेकर आया और उसे मेरी सीट पर बिठाने लगा। मैंने अपना आरक्षण दिखाया तो वह अभद्र व्यवहार करने पर उतर आया। टी.टी. ने उस यात्री से सीट दिलाने पर दो सौ रुपए रिश्वत ली थी। मेरी सारी यात्रा कष्टपूर्ण रही।
आशा है आप इस टी.टी. के विरुद्ध उचित कार्यवाही करेंगे ताकि अन्य यात्रियों को इस प्रकार की स्थिति का सामना न करना पड़े।
भवदीय
नरेंदर छाबड़ा
कोठी न. 1218,
सेक्टर-7, चंडीगढ़
दिनांक________________