शिक्षक दिवस समारोह
शिक्षक दिवस प्रत्येक वर्ष 5 सितंबर को मनाया जाता है। इस वर्ष विद्यालय में मुझे शिक्षक दिवस पर प्रधानाचार्य की भूमिका निभाने का अवसर मिला। मैंने सभी अध्यापकों को विषयानुसार कार्य सौंपे तथा प्रशासनिक कर्मचारियों को उनके पद के अनुरूप कार्य दिए। पूरे विद्यालय का निरीक्षण किया कि सभी अपना कार्य ठीक तरह से कर रहे हैं या नहीं। विद्यालय में विद्यार्थियों की आवश्यकताओं को भी समझा तथा उनकी समस्याओं पर विचार कर प्रबंध समिति के समक्ष प्रस्तुत करने का निश्चय किया। अगले दिन प्रधानाचार्य तथा अध्यापकों ने मेरी भूमिका को बहुत सराहा। प्रधानाचार्य की भूमिका निभाकर ही मैंने जाना कि एक शिक्षक का कार्य बहुत उत्तरदायित्वपूर्ण होता है और उसके कंधों पर देश के भविष्य को संवारने की जिम्मेदारी होती है। अतः मैंने यह निश्चय किया है कि मैं भी आगे चलकर एक शिक्षक ही बनूंगा।